
उत्तर प्रदेश सहित देश में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराने की मांग को लेकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा आमरण अनशन।
दिल्ली।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने पत्रकार सुरक्षा अधिनियम को लागू करने की मांग को लेकर आमरण अनशन की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर देश प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू नहीं किया गया तो पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने कहां कि देश प्रदेश में पत्रकारों के साथ काफी उत्पीड़न किया जा रहा है पुलिस महाकमा बेवजह पत्रकारों का दोहन कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि अब पत्रकारों को सड़कों पर उतरना होगा तभी उनका संवैधानिक अधिकार मिलेगा।