
एटा,सराहनीय कार्य जनपद एटा *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 27.09.2024 को जनपदीय मानिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के चलते दिलायी गयी सजा का विवरण निम्नवत है।*
1. पॉक्सो एक्ट के मामले में थाना जसरथपुर पर पंजीकृत मुअस0:130/2017 धारा 376 डी भादवि व 06 पॉक्सो एक्ट में अभियुक्त रोहित बाल्मीक पुत्र किशन बाल्मीक निवासी सरौठ थाना जसरथपुर जनपद एटा को माननीय न्यायालय एक्स0 पॉक्सो कोर्ट एटा द्वारा 20 वर्ष का कठोर कारावास व 40000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है ।
2. डकैती के मामले में थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुअस0:305/2019 धारा 395 भादवि में अभियुक्त मदनलाल उर्फ मदन पुत्र रामप्रसाद निवासी मुबारकपुर थाना ढोलना जनपद कासगंज को मा0 न्यायालय डकैती कोर्ट द्वारा 5 वर्ष का कारावास 5000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है ।
3. दस्यु अधिनियम के मामले में थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुअसं0 358/19 धारा 15 दस्यु अधिनियम में अभियुक्त मदनलाल उर्फ मदन पुत्र रामप्रसाद निवासी मुबारकपुर थाना ढोलना जनपद कासगंज को मा0 न्यायालय डकैती कोर्ट द्वारा 05 वर्ष का कारावास 5000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है।
4. जानलेवा हमला करने के मामले में थाना जैथरा पर पंजीकृत मुअस0:-166/10 धारा 307 भादवि में अभियुक्त भीष्मपाल उर्फ संदीप पुत्र पुत्तू सिंह निवासी महमंता थाना जैथरा जनपद एटा को मा0 न्यायालय एडीजे 01 जनपद एटा द्वारा 03 वर्ष 02 माह का कठोर कारावास व 2000 रुपए के अर्थ दंड से दण्डित किया गया है।
5. लूट का माल बरामद के मामले में थाना जैथरा पर पंजीकृत मु0अ0स0-/2010 धारा 411 भादवि में अभियुक्त भीष्मपाल उर्फ संदीप पुत्र पुत्तू सिंह निवासी महमंता थाना जैथरा जनपद एटा को मा0 न्यायालय एडीजे 01 जनपद एटा द्वारा 01 वर्ष का कारावास व 500 रुपए के अर्थदंड से दण्डित किया गया है।
6. आर्म्स एक्ट के मामले में थाना जैथरा पर पंजीकृत मु0अ0स0-167/2010 धारा- 25 आर्म्स एक्ट अभियुक्त भीष्मपाल उर्फ संदीप पुत्र पुत्तू सिंह निवासी महमंता थाना जैथरा जनपद एटा को मा0 न्यायालय एडीजे 01 जनपद एटा द्वारा 01 वर्ष का कठोर कारावास का व 500 रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया है।