सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र एटा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज दिनांक 21.09.2024 को टूटने की कगार पर खड़े एक परिवार को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी हुए
- वादी श्रीमति सहिस्ता पुत्री स्व. श्री अख्तर निवासी मौहल्ला किला थाना जलेसर जनपद एटा।
- प्रतिवादी अशोक मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी नगला जलाल थाना सिकंदराऊ जनपद हाथरस।
आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया तो अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हो गए।
इस मौके पर का0 रजनी, विनेश, काउंसलर पी.एल.वी. श्रीमती पूनम यादव, श्री राजेंद्र कश्यप, श्री दुष्यन्त यादव मौजूद रहे।