
एटा,अधिशासी अभियंता श्री दीपांशु सहाय के निर्देशन में मॉर्निंग रेड की कार्यवाही की गई जिसमे एटा नगर के रेवाड़ी मोहल्ला, जी टी रोड,मारहरा रोड,कैलाश गंज,आवास विकास आदि क्षेत्र में चेकिंग की गई जिसमे 07 लोग विभिन्न माध्यम से चोरी करते पाए गए जिनके सापेक्ष लगभग 25 किलोवाट लोड बुक किया गया है। उक्त सभी विद्युत चोरों के विरुद्ध नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। विधुत विभाग द्वारा विधुत चोरों के विरुद्ध युद्धस्तर पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है और ये कार्यवाही लगातार चलती रहेगी। सभी सम्मानित उपभिक्ताओ से अनुरोध है कि ईमानदारी के साथ अपने परिसर में विधुत का प्रयोग करें।
चेकिंग के दौरान उपखंड अधिकारी श्री दिलीप कुमार भारती,श्री उग्रसेन एवं अवर अभियंता श्री मोहित यादव,श्री अतुल कुमार,श्री सुमित सोनी एवं विजिलेंस से प्रभारी श्री हरिकेश कुमार, श्री संदीप,श्री दीपक आदि उपस्थित रहे।