
एटा- थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा एक गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा वादी श्री प्रदीप सिंह पुत्र चुन्नी सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर मितरौल थाना निधौली कला जनपद एटा, की बहन को उसके परिवारीजन से मिलवाया। दिनांक 15.09.2024 को आवेदक श्री प्रदीप सिंह पुत्र चुन्नी सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर मितरौल थाना निधौली कलां एटा ने थाना निधौली कला आकर अपनी बहन निवासी उपरोक्त के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी थी। उसी क्रम में आज दि0- 19.09.2024 को थाना निधौली कला पुलिस द्वारा अथक प्रयास से गुमशुदा बहन उपरोक्त को मात्र 72 घण्टों के अंदर तलाश कर उसके परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया।