अपहरण की घटना में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद

एटा ! जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकीट पुलिस द्वारा थाना सकीट पंजीकृत मुअसं0– 136/2024 धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त सचिन पुत्र कमलेश निवासी मुबारिकपुर सराय थाना सकीट को आज मगंलवार को गिरफ्तार किया गया है तथा अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है !