
एटा ! निषाद पार्टी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पिलुआ निवासी शिशुपाल सिहं कश्यप को निषाद पार्टी के अलीगढ मडंल प्रभारी बबलू निषाद एवं जिला प्रभारी रामपाल सिंह कश्यप की संस्तुति पर निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप द्वारा ब्लॉक निधौलीकलां क्षेत्र का ब्लॉक अघ्यक्ष मनोनीत किया है ! उक्त मनोनयन पर सुभाष कश्यप, उमाशंकर कश्यप,डा. कुलदीप कश्यप, हेतराम कश्यप, अमन कश्यप, प्रमोद कश्यप, रोशन लाल कश्यप, चोब सिंह कश्यप, राजकुमार कश्यप, संदीप कुमार, राकेश कश्यप, राजेश कश्यप, बीनेश कश्यप, श्रीमती देवकी, राधा देवी कश्यप , रामवती, पुष्पा देवी, रीना देवी, राजबेटी, खुशी कश्यप आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है !