
एटा,आज हिन्दी दिवस के अवसर पर साहित्यिक संस्था “निर्माण भारती” के सौजन्य से कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में जनकल्याण पब्लिक स्कूल, एटा(उ.प्र.)में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में आचार्य डाॅ प्रेमीराम मिश्र, सूत्रधार अनूप भावुक थे। जिन कवियों ने काव्य पाठ किया- सर्वश्री राजेश जैन, राकेश शम्स, सत्यवीर सिंह, रामौतार आर्य, सत्येंद्र निर्झर, डॉ विजय राघव, मुरारीलाल मानव, सुधीर पालीवाल आदि। गोष्ठी का संचालन आर्य राजेश यादव ने किया।