
** निषाद पार्टी अलीगढ मण्डल प्रभारी बबलू निषाद का पगडी एवं जय श्री राम का पटका पहनाकर तथा 22 एटा लोकसभा के सहकोर्डीनेटर राकेश कश्यप जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी एटा / रामपाल सिंह कश्यप जिला प्रभारी का पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया वंदन अभिनदंन !! इस अवसर पर निषाद पार्टी के प्रमुख महासचिव डा. सुभाष शाक्य सहित महेश वर्मा, पं. सुभाष उपाध्याय, ठा. अजीत सिंह सोलंकी, विजयपाल कश्यप, राजू कश्यप, उमाशंकर कश्यप, वेद सिंह कश्यप, रवि कश्यप, कु. शाम्भवी प्रियदर्शिनी, श्रीमती ओमलक्ष्मी, विजय सिहं कश्यप,सन्तोष यादव, शैलेन्द्र कश्यप, रामेश्वर दयाल जाटव, डा. हरबंश सिहं लोधी आदि लोग मौजूद रहे !