
भारतीय मीडिया फाउंडेशन की महत्वपूर्ण बैठक 25 सितंबर को लखनऊ में*
*24 सितंबर को लखनऊ में इंटरनेशनल मीडिया आर्मी के प्रमुख एवं भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार एवं संगठन के कोर कमेटी के वरिष्ठ मीडिया अधिकारियों का आगमन*।
*25 सितंबर को लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ करेंगे बैठक पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने आदि कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन लखनऊ में धरना प्रदर्शन की बनेगी रणनीति*
वायस ऑफ ए टू जेड।
वरिष्ठ संपादक पवन कुमार पाठक की खास रिपोर्ट।
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सहित देश में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के ऊपर बढ़ते उत्पीड़न को लेकर इंटरनेशनल मीडिया आर्मी एवं भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रदर्शन करने की रणनीति पर पत्रकारों से वार्ता प्रारंभ कर दिया है।
इसी कड़ी में 25 सितंबर को वरिष्ठ पत्रकारों एवं भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं इंटरनेशनल मीडिया आर्मी के प्रमुख एके बिंदुसार की अध्यक्षता में निकट हैनीमैन चौराहा लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय में होगी महत्वपूर्ण बैठक ।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार पाठक ने बताया कि 24 सितंबर को बैठक में वरिष्ठ पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है 24 सितंबर को एके बिंदुसार जी सहित मीडिया संगठन के कोर कमेटी के मीडिया अधिकारी लखनऊ पहुंच रहे है।
जारी बयान उन्होंने बताया कि पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के ऊपर हमले लगातार हो रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन जिले के अधिकारी नहीं करते इसके संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्रक भी सौंपें जाएंगे इसके साथ-साथ एक बड़े आंदोलन की रणनीति बनेगी जो कि लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरने के रूप में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को लखनऊ में आयोजित मीटिंग में सभी निर्णय लिए जाएंगे।