
एटा, जिला रोजगार कार्यालय, एटा द्वारा दिनांक 10 सितम्बर 2024 को श्री राम बाल भारती इण्टर कॉलेज, एटा में कैरियर काउन्सिलिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राजकीय इण्टर कॉलेज एटा की प्रवक्ता श्रीमती शिवानी यादव एवं सर्वाेदय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय मिश्रा ने छात्र/छात्राओं की कैरियर से संबंधित जिज्ञासाओं का निदान किया। विषय विशेषज्ञों ने बताया कि विद्यार्थी अध्ययन के दौरान किस प्रकार अपनी रूचि के अनुसार भविष्य में रोजगार की योजना बना सकते हैं। अनुभवी प्रवक्ताओं से मार्गदर्शन पाने के दौरान विद्यालय के छात्र/छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार यादव ने प्रवक्ताओं एवं छात्र/छात्राओं का आभार व्यक्त किया। इस कैरियर काउन्सिलिंग शिविर का संचालन सूर्यकान्त सिंह, वरिष्ठ सहायक एवं व्यवस्था धीरज श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक, जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा की गयी। गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार सेवायोजन विभाग द्वारा विभिन्न स्कूल व कॉलेजों में कैरियर काउन्सिलिंग के शिविर आयोजित कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिलाया जाता है।