एटा-

तत्कालीन एडिशनल एसपी रहे धनंजय सिंह कुशवाहा का लखनऊ कमिश्ननरेट हुआ ट्रांसफर,
वाराणसी कमिश्नरेट से ट्रांसफर होने क़े बाद एटा क़े एडिशनल एसपी पद पर हुआ ट्रांसफर,
जनपद एटा का चार्ज संभालने के बाद एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह ने बताया,
महिलाओं के प्रति अपराध करने वाले अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा-एडिशनल एसपी
जनपद भर मे अपराधियों खिलाफ निरंतर जारी रहेगा अभियान-ASP राजकुमार सिंह
गो तस्करी जैसी जघन्य घटनाओ पर लगाया जाएगा अंकुश-एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह
जिले के समस्त पत्रकार बंधुओ के साथ कोऑर्डिनेशन बिठाकर किया जाएगा क़ानून व्यवस्था पर काम-ASP
किसी भी निर्दोष को झूठे मुकदमों में नहीं फसाया जाएगा-एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह,
एटा जनपद वासियों से एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह ने की अपील,
किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कार्यालय मे आकर मिल सकते है-ASP