
श्री गणेश भक्तों में उत्साह का वातावरण
सांगली/तासगांव : सांगली जिले के तासगाव शहर में हो रहे 245 वे रथ उत्सव की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। 8 सितंबर को रथ उत्सव बड़ी श्रद्धा से मनाया जाएगा।
मराठा साम्राज्य के सर सेनापति श्रीमंत परशुरामभाऊ रामचंद्रपंत पटवर्धन जीने इस रथ उत्सव की शुरुआत की। इस साल होने जा रहा रथ उत्सव ऋषि पंचमी के दिन दोपहर 1 से शाम 5:00 बजे तक चला रहेगा। तासगाव के पुरातन श्री गणपति मंदिर से प्रारंभ होगा। रथ से बंदी रस्सी गणेश भक्तों द्वारा खींच कर रथ आगे लिया जाता है। रथ श्री गणेश जी के मंदिर से निकल के श्री काशी विश्वेश्वर मंदिर तक पहुंच, वापस गणेश मंदिर लाया जाने के बाद के बाद रथ यात्रा समाप्त होती है । इस रथ यात्रा में बडी संख्या में गणेश भक्तों को शामिल होना का आवाहन तासगाव के श्रीमंत राजेंद्र पटवर्धनजी ने किया है।