कोविड-19 की रोकथाम हेतु जनपद में सार्थक प्रयास लगातार जारी

कोविड-19 की रोकथाम हेतु जनपद में सार्थक प्रयास लगातार जारी

डीएम, एसएसपी, एडीएम के कुशल नेतृत्व में जनपदवासियों को लगातार किया जा रहा जागरूक

जनप्रतिनिधियों द्वारा भी जनपदवासियों से सम्पर्क स्थापित कर बचाव हेतु की जा रही अपील

एटा। कोविड-19 वैश्विक महामारी से एक तरफ जहां सम्पूर्ण विश्व जूझ रहा है, तो वहीं कोरोना से बचाव हेतु शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद एटा में जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह, सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डा0 अरबिंद कुमार गर्ग, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र एवं जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा निरंतर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा निरंतर जनता से सम्पर्क स्थापित कर कोरोना से बचाव हेतु अपील की जा रही है, तो वहीं वाहनों पर, प्रमुख चैराहों पर, अस्पताल एवं कार्यालय परिसरों में लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजनता को कोरोना महामारी से बचाव रखने हेतु नियमित रूप से मास्क पहनने एवं दो गज की दूरी रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

डीएम, एसएसपी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की कलक्ट्रेट, एसएसपी कार्यालय, तहसील, थाना, पुलिस लाईन, जिला पुरूष एवं महिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपकेन्द्र, निजी नर्सिंग होम, विकास भवन, विकासखण्ड कार्यालय, जिला कारागार, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, जिला उद्योग केन्द्र, औद्योगिक इकाईयों, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय, कृषि रक्षाधिकारी कार्यालय, उपकृषि निदेशक कार्यालय, भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय, कृषि उत्पादन मण्डी समिति सहित विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं, कार्यालयों पर कोविड-19 हेल्पडेस्क स्थापित कर आने वाले नागरिकों को कोरोना से बचाव हेतु जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही बिना मास्क लगाए लोगों को नियमित रूप से मास्क का वितरण किया जा रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर जारी है। हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखने के साथ ही लाॅकडाउन का पालन कराया जा रहा है।

डीएम, एसएसपी के कुशल नेतृत्व में मेडीकल टीम द्वारा काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पलिंग का कार्य एवं इम्युनिटी बढ़ाने हेतु दवाओं का वितरण किया जा रहा है। एकीकृत कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेंटर द्वारा नियमित रूप से कोविड संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। जनपदवासियों से निरंतर अपील की जा रही है कि वे कोरोना से बचाव हेतु सामाजिक दूरी का पालन करें, घर से निकलने के दौरान मास्क का प्रयोग करें। जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब व्यक्तियों को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कच्चा राशन मुहैया कराया जा रहा है। गैर जनपदों एवं गैर राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा सहित विभिन्न माध्यमों से रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का इलाज कोविड एलवन अस्पतालों में किया जा रहा है, जहां उनके खानपान, स्वास्थ्य एवं साफ सफाई का भरपूर ख्याल रखा जा रहा है। वर्तमान में कोरोना पाॅजिटव केस मिलने के बाद गृह मंत्रालय एवं शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए होम आइसोलेट की सुविधा प्रदान की जा रही है।

डीएम, एसएसपी के कुशल नेतृत्व में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लगभग 40 हजार व्यक्तियों के कोरोना की जांच हेतु सैम्पलिंग कराई गई है, जिसमें से 38 हजार से अधिक व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जनपद में अभी तक कुल 688 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है, जिसमें से 514 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब तक कोरोना से जनपद में कुल 10 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की देखभाल हेतु जनपद में सीएचसी बागवाला, सीएचसी चुरथरा अवागढ़ को एलवन, एलवन समकक्ष अस्पताल बनाया गया है तथा जनपद के बाहर एलवन, एलटू, एल3 पर सक्रिय मरीज भर्ती है। जनपद में अभी तक कुल 93 कोरोना पाॅजिटिव मरीज होम आइसोलेट हैं। कोेरोना महामारी के दौरान शासन के निर्देशानुसार लगाए गए लाॅकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चैकिंग निरंतर जारी है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks