संदिग्ध ISIS आतंकी अबू यूसुफ की गिरफ्तारी के बाद रामनगरी हाई अलर्ट पर

अयोध्या. दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में हुई मुठभेड़ में एक संदिग्ध आतंकवादी अबू यूसुफ की गिरफ्तार के बाद अयोध्या को भी हाई अलर्ट किया गया है। जंहा एक तरफ खुफिया एजंसी अलर्ट है तो वहीं जिले की पुलिस भी चप्पे चप्पे पर अपनी पैनी नजर जमाए हुए है।डीआईजी/ एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि जिले की सुरक्षा पहले से ही चुस्त दुरुस्त है।
फिलहाल दिल्ली में आतंकी अबू यूसुफ की गिरफ्तारी के बाद रामनगरी की सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है।हर चौक चौराहों पर मौजूद पुलिस के जवान आने जाने वालों पर नज़र रख रहे हैं। उधर, वाहनों की भी बारीकी से जांच पड़ताल करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है। आपको बता दें कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर का भूमि पूजन के बाद आईबी ने अलर्ट भी किया था कि अयोध्या में आतंकवादी हमला हो सकता है।
भूमि पूजन के बाद अयोध्या में दहशत फैलाने की कोशिश लेकिन चौकस सुरक्षा बंदोबस्त के बाद आतंकियों को मौका नहीं मिला और अब आईएसआई द्वारा प्रायोजित आतंकी अबू यूसुफ को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है।दिल्ली में गिरफ्तार होने के बाद अयोध्या को हाई अलर्ट पर रखा गया है। और जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। दिल्ली में गिरफ्तार अबू यूसुफ से यूपी एटीएस भी पूछताछ करेगी।