धारदार हथियारों से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट

एटा ब्रकिंग*

*दिनदहाड़े आधा दर्जन लोगों ने एटा कासगंज हाईवे पर धारदार हथियारों से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट*

*एटा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत कासगंज रोड स्थित मारुति सुजुकी एजेंसी के सामने विवेक पुत्र गौरतन सिंह निवासी अंबारी*

*अपने बहनोई ओमवीर पुत्र राम खिलाड़ी निवासी भमोरीपुर थाना दादो जिला अलीगढ़ से बाइक पर सवार होकर*

*एटा जनपद न्यायालय में तारीख करने आ रहे थे तभी कर सवार लोगों ने बाइक में टक्कर मारकर खाई में गिरकर धारदार हथियार से काटकर विवेक की निर्मम हत्या कर दी*,

*दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी*

*बहनोई ओमवीर ने मौका की नजाकत देख मौके से भाग कर बचाई जान*

*आपको बता दें कि मृतक के ऊपर हत्या का मामला था दर्ज सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी मौके पर*

*मृतक के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस मामले की पुलिस गहनता से कर रही है जांच।*

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks