अब्दुल रशीद मियां रहमतुल्ला आले का उर्स मुबारक

मुरादाबाद यूसुफ सिटी रिपोर्टर

अब्दुल रशीद मियां रहमतुल्ला आले का उर्स मुबारक

 

मुरादाबाद मोहल्ला किसरोल में उर्स अब्दुर रशीद मियां रहमतुल्ला आले का एक सो बत्तीस वा उर्स हर साल की तरह इस साल भी बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया गया तीन रोज पोरग्राम पहले दिन कुरान ख्वानी दूसरे दिन नातिया प्रोग्राम जिस में मुकर्रिर बकतिया नईमी नातखा अहमद मिया उस्मानी कासिम कुद्दूसी चांद नईमी अरशद सकलेनी जहीन अशरफी उस के बाद कुल शरीफ हुआ उस के बाद हाजी नुरुल साबरी लतीफी ने दुआ कराई अकीदत मंदो ने आमीन आमीन की सदाई बुलंद की सज्जादे रेहान साबरी सरपरस्त गुलाम मुस्तफा उर्स के आखरी दिन गियाराह बज के चालीस मिनट पर कुल शरीफ हुआ हाफिज कारी अख्तरुल इस्लाम ने दुआ कराई अकीदत मंडो ने आमीन आमीन की सदाई बुलंद की उर्स कमेटी मिशन चौकी हसन खां मोहम्मद असलम अंसारी हाजी मोहम्मद आसिफ हाजी मुर्सलीन मोहम्मद मतीन साबरी फरिद्दूदिन मोहम्मद सुलेमान मोहम्मद असलम मोहम्मद शमीम मोहम्मद तस्लीम मोहम्मद दानिश मोहम्मद वसीम हाफिज मोहम्मद इमरान मोहम्मद असीम ज़ाकिर हुसैन खादिम खास हाजी नुरुल हसन मोहम्मद फरीद बाबा मुक्तदा हुसैन मुकर्रब हुसैन जाफर हुसैन आदि उपस्थित रहे

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks