
सिन्दरी लीज धारकों की समस्याओं पर होगा विषेश ध्यान सांसद ढुल्लू महतो जल्द करेंगे सिन्दरी का दौरा –सेवा सिंह।
सिन्दरी धनबाद।
सिन्दरी भी एस एस एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि
सिंदरी की समस्याओं ,खासकर आवास लीज धारकों के लिए यह आदेश जो एफ सी आई एल प्रबंधन द्वारा जारी किया गया है की FCI SINDRI सर्कुलर नंबर FCI S EST/7(2)/EASE /2024/725 , दिनांक 27/8/2024के अनुसार सभी क्वार्टर लीज धारकों को यहUNDERTAING फार्म आधार कार्ड के प्रतिलिपि के साथ भर कर देना अनिवार्य है । यह उचित नहीं लगता हैं। एफसीआई वीएसएस एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन सर्कुलर निकालने के बाद कल होकर ही इसका विरोध पत्र प्रबंधक को दिया है। इसी सिलसिले में समस्या से निजात पाने के लिए धनबाद के सांसद महोदय श्री ढुल्लू महतो जी एक दो दिन में सिन्दरी पधार रहे हैं ।
वी एस एस इम्प्लाइज वेलफेयर एसिसयोशन के अध्यक्ष सेवा सिंह ने लीज धारकों से अपील किया है कि अपने समस्या से निजात पाने के लिए अपना अपना विचार माननीय सांसद महोदय के समक्ष रखें । ये जब भी आएंगे लोगों से अपील है कि उनसे एफसीआई गेट के समक्ष अपना मंतव्य रखेंगे ।