
पत्रकारहित में एनएमसी का एक कदम
20 को हौज खास और 22 को ऑल इंडिया प्रेसक्लब पर होगा पत्रकार सेमिनार
दिल्ली । पत्रकारहित को लेकर बीते कई वर्षों से संघर्षरत एनएमसी ने पूर्व की भांति पुनः एक बार देश की राजधानी दिल्ली में एक विशाल पत्रकार सेमिनार का आयोजन करने की रणनीति बना उसकी तैयारियां तेज कर दी हैं, ये सेमिनार उड़ीसा से प्रकाशित जनचर्चित समाचार पत्र “द फेस न्यूज़” के सफलत 26 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भी पत्रकारिता की दिशा और दशा पर प्रमुखता से प्रकाश डाला जायेगा, के आयोजन के आयोजक नेशनल मीडिया कन्फेडरेशन, आर.पी.एम, डब्ल्यू.टी.पी, सी.जे.ए और न्यूज़ मीडिया कन्फेडरेशन होंगे, इस सम्बंध में वरिष्ठ पत्रकार एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों के बीच प्रति रविवार ऑनलाइन बैठक के माध्यम से तैयारियों का खाका तैयार भी किया जा रहा हैं ….-बबलू चक्रवर्ती