किसान कांग्रेस के नेतृत्व में दिया ज्ञापन, रिपोर्ट निशा कांत शर्मा

मंडल आयुक्त अलीगढ़ को किसान कांग्रेस के नेतृत्व में दिया ज्ञापन, रिपोर्ट निशा कांत शर्मा

अलीगढ़,भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों के प्रति आपत्तिजनक बयान बाजी व अपशब्द कहने को लेकर दिया ज्ञापन
भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत द्वारा एक टीवी साक्षात्कार में देश के किसान के प्रति हत्यारे बलात्कारी जैसे शब्दों का प्रयोग कर किसानों की भावनाओं को आहत करने का कार्य किया है। पूर्व में भी कंगना रनौत किसानों के प्रति खालिस्तानी जैसे शब्दों का प्रयोग कर चुकी है। किसान दिन रात मेहनत कर सभी के लिए अन्न पैदा करता है। महामारी के समय भी किसान मौत की परवाह किए बगैर अपने खेतों में लग रहा। 13 महीने तक अपनी जायज मांग को लेकर चले किसान आंदोलन में 750 से ज्यादा शहादत देने के बावजूद किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई और अब भाजपा सांसद वह उनके अन्य कार्यकर्ता किसानों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करके किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का कार्य कर रहे हैं।

किसान कांग्रेस व समस्त कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति महोदय से मांग करती है

  • जल्द से जल्द कंगना रनौत पर कार्यवाही करते हुए उसकी संसद सदस्यता रद्द करें वह कंगना रनौत के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करें।
  • किसानों को एमसपी की गारंटी जल्द से जल्द दी जाए ।
  • किसान परिवार के बच्चों के भविष्य को देखते हुए अग्नि वीर योजना रद्द हो ।
  • किसानों के कर्ज व बिजली बिल माफ हो, व किसान परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्शनो के बिल में विशेष छूट दी जाए।

फसलों का मुआवजा व बकाया शीघ्र अति शीघ्र दिया जाए।

इस अवसर पर ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष कांग्रेस,सुनील गोतम जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस एटा,संजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष सेवा दल,सोहन लाल वर्मा जिला अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज संगठन एटा ,अवधेश यादव जिला अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती संगठन कासगंज, नौशाद अली जिला महासचिव, सोनबीर दिवाकर,पंकज गौतम,हीरा परासर,सलीम सैफी आदि।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks