
एटा, प्राचार्य पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय शारदा सरन ने पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय एटा में प्रवेश हेतु केन्द्रीय सरकार के अंतर्गत आने वाले कार्यालयों के सभी विभागाध्यक्षों व कार्यालयाध्यक्षों को (PSU, ABs) स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, पोस्ट ऑफिस CGHS, Railway को सूचित किया है कि केन्द्रीय विद्यालय में Cat&1 & ॥ के विद्यार्थियों हेतु कक्षा 2 से 9 व 11 में रिक्त स्थानों पर प्रवेश किये जाने है इस हेतु आप अपने कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचरियों को इससे अवगत करा दें कि प्रवेश हेतु अर्ह छात्र-छात्रा दिनाँक 30 अगस्त 2024 को 11 बजे तक आवेदन जमा कर सकते है।
आवेदन पत्र विद्यालय की वेबसाइट https://etah.kvs.ac.in से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है, साथ यह विद्यालय से भी निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।