शीशम व सागौन की लकड़ी (184 बोटा) मय ट्रक वाहन (वाहन सहित कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये) के साथ 02 तस्करों को किया गया गिरफ्तार

कुशीनगर

अवैध तरीके से तस्करी हेतु ले जायी जा रही शीशम व सागौन की लकड़ी (184 बोटा) मय ट्रक वाहन (वाहन सहित कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये) के साथ 02 तस्करों को किया गया गिरफ्तार-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सन्तोष कुमार मिश्र के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.08.2024 को नायरा पेट्रोल पम्प के सामने अमवा चौधरी जाने वाले रास्ते के पास से थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन /व्यक्ति की चेकिंग के दौरान कसया की तरफ से आ रही एक अदद ट्रक वाहन सं0 (UP 53 ET 1278) से तस्करी हेतु ले जायी जा रही अवैध शीशम की लकड़ी (158 बोटा), सागौन की लकड़ी (26 बोटा) कुल 184 बोटा लकड़ी की बरामदगी करते हुए 02 तस्करों 1-सूर्यभान सिंह पुत्र श्री रामदेव सिंह सा0 अन्धया थाना कसया जनपद कुशीनगर व 2-दिनेश राजभर पुत्र बृज राजभर सा0 मल्लूडीह थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 258/2024 धारा 4/10 उ0प्र0 वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 व धारा 3/28 उ0प्र0 इमारती लकड़ी एवं अन्य वनोपज की अभिवहन नियमावली 1978 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध करने का तरीका
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने साथियों के साथ मिलकर लकड़ी जनपद गोण्डा ,बहराइच या अन्य जंगलो से काटकर बिना किसी वैध कागज के उत्तर प्रदेश से बिहार सप्लाई करते है ।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 258/2024 धारा 4/10 उ0प्र0 वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 व धारा 3/28 उ0प्र0 इमारती लकड़ी एवं अन्य वनोपज की अभिवहन नियमावली 1978 थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-सूर्यभान सिंह पुत्र श्री रामदेव सिंह सा0 अन्धया थाना कसया जनपद कुशीनगर
2-दिनेश राजभर पुत्र बृज राजभर सा0 मल्लूडीह थाना कसया जनपद कुशीनगर

बरामदगी- (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये/-)
1-एक अदद ट्रक वाहन सं0 (UP 53 ET 1278) (कीमत लगभग 15 लाख रुपये)
2-शीशम की लकड़ी 158 बोटा व सागौन की लकड़ी 26 बोटा ( 05 लाख रुपये

अभियुक्त सूर्यभान सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 711/2022 धारा 41/42/52/69 भारतीय वन अधिनियम थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1-थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 श्री अवनीश सिंह चौकी प्रभारी मधुरिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
3-हे0का0 संजय यादव थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
4-का0 अवधेश यादव थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
5-का0 श्यामसुन्दर थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
6-का0 जितेन्द्र कुमार थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
7-का0 रामजी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
8- वन दरोगा अशोक कुमार चतुर्वेदी प्रवर्तन दल वन विभाग कुशीनगर
9- वन दरोगा शेष नरायन त्रिपाठी प्रवर्तन दल वन विभाग कुशीनगर
10-झगरू यादव ( माली/चौकीदार ) प्रवर्तन दल वन विभाग कुशीनगर

नोट- इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पूरी पुलिस टीम को 15,000/- रु0 पुरस्कार दिया गया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks