
बीजेपी प्रवक्ता और विधायक राजेश चौधरी का मायावती पर दिया बयान उन्हे भारी पड़ गया
ब्रजेश मिश्रा के डिबेट शो में सवालों उलझे चौधरी ने अचानक मायावती को भला बुरा कहने लगे। उन्होंने कहा मायावती को पहली मुख्यमंत्री हमने बनाया लेकिन वो हमारी भूल थी
चौधरी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा मायावती यूपी की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री रही है। एंकर ने उन्हे टोका लेकिन बीजेपी प्रवक्ता और विधायक अपनी बात पर अड़े रहे। एंकर ने एक मौका दिया की चाहो तो अपनी बात वापिस ले सकते हो लेकिन चौधरी अपनी बात पर कायम रहे
अब अखिलेश यादव ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है। उन्होंने बीजेपी विधायक के खिलाफ एक्शन और मुकदमे की मांग की है।