कोतवाल के सरकारी आवास से 9 लाख कैश मिला है, भ्रष्टाचार की FIR हुई

Breliआज दिन में गोपनीय सूचना प्राप्त हुई की थाना प्रभारी फरीदपुर निरीक्षक रामसेवक के द्वारा रात्रि में दो सदिग्धो को एनडीपीएस के आरोप में पकडकर 07 लाख रुपये लेकर छोड दिया है। जिसकी जांच के लिए क्षेत्राधिकारी फरीदपुर गौरव सिंह, बरेली तत्काल थाने पर गये, थाने पर थाना प्रभारी रामसेवक थाने से गायब हो गया। जिसका कमरा चैक करने पर कमरे से लगभग 09 लाख 96 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है। जांच में ज्ञात हुआ है कि रात्रि में आलम पुत्र मो0 इस्लाम, नियाज अहमद पुत्र शेर मोहम्मद निवासीगण नवदिया अशोक थाना फरीदपुर, बरेली को थाने पर लाया गया था जिनको 07 लाख रुपये लेकर थाना प्रभारी द्वारा छोड दिया गया था। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी फरीदपुर की तहरीर पर थाना फरीदपुर पर मु0अ0सं0 633/2024 धारा 308(6)/127(2) बीएनएस व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 पंजीकृत किया गया है। आरोपी निरीक्षक को निलम्बित किया गया है। आरोपी निरीक्षक की गिरफ्तारी की प्रयास किया जा रहा है, शीघ्र ही गिरफ्तारी करते हुए आगे की विवेचनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
आज बरेली का कांड चर्चा का विषय है, मादक पदार्थ के तस्करों को छोड़ने की सूचना पर एसपी ग्रामीण IPS मानुष पारीक फरीदनगर थाने पहुँचे, हूटर की आवाज सुनकर कोतवाल रामसेवक दीवार कूदकर फरार हो गया, कोतवाल के सरकारी आवास से 9 लाख कैश मिला है, भ्रष्टाचार की FIR हुई है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks