
एटा,थाना मारहरा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 02 जुआरियों को 2100 रुपए व 52 ताश के पत्तों सहित किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में जुआरियों और सटोरियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 22.08.2024 को जुआ खेलते हुए 02 जुआरियों को 2100 रुपए व 52 ताश के पत्तों सहित ग्राम सिरसाबदन से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुध्द मु0अ0सं0- 129/2024 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1.आकाश पुत्र उदयवीर सिंह
2.अजय कुमार पुत्र राकेश निवासीगण ग्राम सिरसाबदन थाना मारहरा जनपद एटा।
बरामदगी
- 2100 रुपये व 52 ताश के पत्ते ।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
1.प्र0नि0 श्री जे.पी.अशोक
2.उ0नि0 वीरपाल सिंह
3.का0 मुनेश कुमार
4.का0 अमित केन