
एटा के टेक्सी संचालक सुनील उपाध्याय के घर गांव मनुपुर पर पहुंच कर कांग्रेसियों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष ने कहा की 14 अगस्त को एटा के टेक्सी संचालक जो दिल्ली में रह रहे है उनकी टेक्सी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने उनकी टेक्सी में सफर कर उनके हाल को समझा जो की आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम – ये है भारत के gig workers की व्यथा!
सुनील उपाध्याय जी के साथ एक Uber यात्रा के दौरान चर्चा में और फिर उनके परिवार से मिल कर देश के Cab drivers और Delivery agents जैसे gig workers की समस्याओं का जायज़ा लिया।
‘हैंड टू माउथ इनकम’ में इनका गुज़ारा तंगी से चल रहा है – न कोई बचत और न ही परिवार के भविष्य का आधार।
इनके समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोंस नीतियां बना कर न्याय करेंगी – और INDIA जनबंधन पूरे संघर्ष के साथ इसका देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा।
इस अवसर पर ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष,आदर्श मिश्रा डेनी जिला उपाध्यक्ष,संजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष सेवा दल,ओमप्रकाश तोमर,अभिषेक मिश्रा,ऋतिक गुप्ता आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।