
एटा,बहुत ही दुखद घटना है। एटा में दरिंदों ने घर में घुसकर छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी। जंगलराज में एक और बेटी अपराधियों का शिकार हो गयी। यहां घर के अंदर बैठी महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है।घर में घुसकर छात्रा की बेरहमी से हत्या से पीड़ित परिवार दुखी है। आज गदनपुर गांव आगरा रोड एटा पर कांग्रेस जनों के साथ पहुंच कर मृतक के परिवार जनों से मिल के सांत्वना दी। और उनके दुख दर्द में सामिल हुए । जिला कांग्रेस कमेटी एटा ने मांग की शासन प्रशासन से मांग है की पीड़ित परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कारवाही हो। और दोषियों को फांसी की सजा हो.
ठाकुर अनिल सोलंकी
जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एटा
सुभाष सागर(पूर्व सभासद)जिला महासचिव
जॉनी यादव प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस
ओम प्रकाश तोमर वरिष्ठ कांग्रेसी
सोनवीर दिवाकर, आनंद पाल बघेल फौजी, नौशाद अली, कयाम बरकाती ब्लाक अध्यक्ष निधौली कला,पंकज गौतम, यशोधर जैन, सर्वेश नागर , संजीव गुप्ता ,अभिषेक मिश्रा , जितेंद्र राना चौधरी रामपाल सिंह यादव, रामनरेश यादव आदि