
एटा,भारतीय किसान यूनियन स्वराज के द्वारा ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकली गई
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय कार्यालय गढ़ी हरनठेरा से डीएम आवास तक का था
लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी से कहा कि आपकी 501 ट्रैक्टर रैली से कासगंज शहर में जाम लग सकता है जिससे कांवरियों को परेशानी होगी
उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी ने कावड़ियों का विशेष ध्यान रखते हुए अपना ज्ञापन शहर से पहले एसडीएम और सीओ महोदय को सौंपा
लेकिन यह भी कहा कि 31 अगस्त को हमारे संगठन द्वारा एसपी महोदय के यहां तक किसानों का जनसैलाब पहुंचेगी
क्योंकि कासगंज एसपी महोदय ने हमारी एक महिला कार्यकर्ता से कहां कि स्वराज में किसान कम गुंडे ज़्यादा है इसी का जवाब लेने एसपी महोदय से 31 अगस्त को उनके आवास या कार्यालय पर पहुंचकर किसान लेगे
और कुलदीप पांडे ने यह भी कहा मुझ पर जितने भी मुकदमे में लिखे गए वह सपा बसपा भाजपा सरकार में नेताओं के दबाव में लिखे गए हैं
मुझ पर एक भी मुकदमा चोरी, डकैती, जमीन कब्जा, को लेकर नहीं लिखा गया सत्ता में आए राजनेताओं द्वारा लिखाए गए हैं
मुकदमे चाहे कितने भी लिख जाए लेकिन मैं किसानों की आवाज को दबाने नहीं दूंगा और जहां भी किसानों का उत्पीड़न होगा मैं उनके साथ सत्ता में बैठे राजनेता व अधिकारियों से लड़कर किसानों को हक दिलाता रहूंगा
जब तक मेरे शरीर में खून रहेगा तब तक मैं किसानों की आवाज उठाता रहूंगा