उप निरीक्षकों की तैनाती में किया फेरबदल

एटा ब्रेकिंग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने जनपद में कानून व्यवस्था दुरस्त बनाए रखने हेतु निरीक्षक /उप निरीक्षकों की तैनाती में किया फेरबदल।

1-निरीक्षक डॉ चमन कुमार को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना पिलुआ।

2-उप निरीक्षक विपिन कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी लिप्टन थाना कोतवाली देहात।

3-उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सैथरी थाना मलावन।

4-उप निरीक्षक आदित्य दीक्षित को
थाना जलेसर से चौकी प्रभारी वेरनी थाना जलेसर।

5-उप निरीक्षक मुकेश तोमर को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी ढटिंगरा थाना जसरथपुर।

6-उप निरीक्षक सुरेंद्र मोहन को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी उमई असदपुर थाना नयागांव।

7-उप निरीक्षक अभिषेक कुमार को मंडी चौकी प्रभारी कोतवाली नगर से चौकी मरथरा थाना कोतवाली देहात।

8-उप निरीक्षक संदीप राणा को मरथरा चौकी प्रभारी को. देहात से धुमरी चौकी प्रभारी थाना जैथरा किया स्थानातरित।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks