
एटा-
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद एटा के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अरविंद गुप्ता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा/ शोक सभा का आयोजन कल रविवार समय 11:00 से आगरा रोड स्थित दीपाशीष गेस्ट हाउस के सभागार में किया जाएगा।
यह जानकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद एटा के पदाधिकारी पी एस राजपूत एवं अनुज मिश्रा ने दी ।
ज्ञात हो कि एटा की वरिष्ठ पत्रकार एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता का 7/8/2024 दिन बुधवार को आगरा में इलाज के दौरान देहांत हो गया था।
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में आगरा रोड स्थित दीपाशीष गेस्ट हॉउस एटा के सभागार में कल दिन रविवार 11/8/2024 समय सुबह 11:00 बजे एक शोकसभा व श्रद्धांजलि आयोजित की जा रही है.। जिसमें संगठन के मंडल जिला एवं तहसील के सभी पत्रकार साथी उपस्थित होकर कलम के धनी
निर्भीक एवं निडर संगठन के जिला अध्यक्ष रहे अपने प्रिय साथी स्वर्गीय अरविंद गुप्ता को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रामनरेश सिंह चौहान भी उपस्थित होकर अपने प्रिय जिला अध्यक्ष स्वर्गीय अरविंद गुप्ता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देंगे संगठन के पदाधिकारी पी एस राजपूत व अनुज मिश्रा ने पत्रकार बंधुओ एवं संगठन के पदाधिकारी से समय से पहुंचने की अपील की है।