
अनुच्छेद 48, भारतीय संविधान 1950*
राज्य कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से संगठित करने का प्रयास करेगा और विशेष रूप से गायों, बछड़ों और अन्य दुधारू और वाहक पशुओं की नस्लों के संरक्षण और सुधार तथा वध पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठाएगा।
क्या केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार इस विधेयक को पास किया है तो प्रभावी ढंग से लागू क्यों नहीं।
अगर विधेयक पास नहीं है तो विधानसभा, विधान परिषद, राज्यसभा एवं संसद में इस विधेयक पर चर्चा हो और राष्ट्रहित में इस विधेयक को अनिवार्य रूप से लाया जाएं।
कृषि आयोग का गठन हो एवं कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जाएं।
एके बिंदुसार
संस्थापक
भारतीय मीडिया फाउंडेशन।