लखनऊ : फर्जी सिम कार्ड एक्टिव कर देश में सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

सिम कार्ड एक्टिव कर भारत के बाहर देशों में आरोपी करता था सप्लाई
दुबई, कंबोडिया, चीन के साथ अन्य देशों में ऋतिक राज करता था सिम की सप्लाई
सोशल मीडिया वेबसाइट के जरिए फर्जी सिम कार्ड का चलता खरीद फरोख्त का कारोबार
भारत के सिम कार्ड एक्टिव कर बाहरी देशों को महंगे दामों पर बेचने का करता था काम
एसटीएफ ने गिरोह के एक सदस्य को मेरठ से किया गिरफ्तार
400 से 500 सिम कार्ड अब तक बाहरी देशों को कर चुका है आरोपी सप्लाय
एसटीएफ ऋतिक राज को गिरफ्तार कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी