#एटा…

जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना के सर्विस इंजीनियर ने की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव
जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना के सर्विस इंजीनियर जय सूर्या की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। कोतवाली नगर के गुप्ता पैलेस में जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना के सर्विस इंजीनियर चेन्नई निवासी जय सूर्या दो दिन से ठहरे हुए थे। होटल के कमरे में ही उनका शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सर्विस इंजीनियर के परिवारीजनों को भी सूचना दे दी गई है। ये कदम सर्विस इंजीनियर ने क्यों उठाया अभी कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।