
आगरा,सुनील कुमार समाजसेवी प्रदेश अध्यक्ष BKU भानु सैनिक प्रकोष्ठ& प्रदेश उपाध्यक्ष DNT महासभा
ने थाना खंदौली पुलिस को सम्मानित किया समाजसेवी ने बताया की खंदौली पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जो की 9 अप्रेल को एक केन्टर चोरी हुई थी जिसको सहायक पुलिस आयुक्त एत्मादपुर के द्वारा बनाई गई टीम जिसमे थाना प्रभारी राजीव कुमार , एस आई अयूब खाँ , एस आई नबनित गॉड , एस आई प्रशिक्षु अभिषेक सिंह , एस आई प्रशिक्षु सागर त्यागी व हेडकांस्टेबल गौरव राणा , कांस्टेबल रणधीर सिंह ने कैंटर चोरी थाने पर सूचना आने के 15 घण्टो में मुरादाबाद से केन्टर को बरामद कर लिया इस लिए यह सभी लोग सम्मान के पात्र है तो मैने इनका थाने जाकर डायरी पेन देकर ओर पटका पहनाकर सम्मानित किया