
एटा ! कई दिनों से एटा लोकसभा सीट पर दमदार उम्मीदवार की तलाश में संशय की स्थिति का सामना कर रही बहुजन समाज पार्टी ने आखिरकार आज मगंलवार को कचहरी स्थिति बसपा कार्यालय पर पत्रकारों के सामने बसपा के अलीगढ मडंल
कोर्डीनेटर सूरज सिहं एवं बसपा जिलाध्यक्ष बलबीर सिहं भाष्कर द्वारा काग्रेस छोड बसपा में शामिल हुऐ मुहम्मद इरफान एडवोकेट को उम्मीदवार घोषित कर राजनैतिक हल्के में खलबली पैदा कर दी है ! मुहम्मद इरफान एडवोकेट के बसपा उम्मीदवार बनने से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी देवेश शाक्य की मुश्किलें बड सकती है तो वहीं मुहम्मद इरफान एडवोकेट के सभी धर्मो के लोगों से गहरा संबंध होने के चलते भाजपा उम्मीदवार सांसद राजवीर सिहं “राजू भईया ” को भी नुकसान का सामना करना पड सकता है ! कुल मिलाकर यदि यह कहा जाऐ कि एटा लोकसभा सीट पर भाजपा व इंडिया गठबंधन सहित बसपा में त्रिकोणीय संघर्ष के फिलहाल आसार नजर आते हैं !