
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पब्लिक स्कूलों द्वारा लॉकडाउन काल की फीस मांगे जाने का विरोध किया। बैठक में जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा अभिभावक पहले से ही परेशान हैं। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में उन पर फीस का बोझ गलत है। उन्होंने पूरी तरह अभिभावकों का समर्थन किया और स्कूलों ने फीस न लेने का आग्रह किया। सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। बैठक में नरेशअग्रवाल, सुरेंद्र नाथ शर्मा, अंशुल अग्रवाल, राजेश रस्तोगी, कमल सक्सेना, जयदेव यादव, राजीव गुप्ता, रजत गुप्ता आदि शामिल रहे।