
एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिनीत पाराशर बाल्मीकि की सूचना अनुसार माननीय अजय कुमार लल्लू भैया जी विधायक प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी के सेक्टर व वार्ड प्रभारी नियुक्त किए जाते हैं।
प्रशांत गुप्ता पीजी शहर उपाध्यक्ष को संगठन प्रभारी ।
आबिद अली शहर उपाध्यक्ष को अनुशासन एवं सामाजिक संपर्क प्रभारी ।
रूपेंद्र तोमर शहर उपाध्यक्ष को कार्यालय प्रशासन एवं कार्यक्रम प्रभारी ।
श्रीमती नीलमा राज शहर उपाध्यक्ष को सदस्यता एवं जोइनिंग प्रभारी नियुक्त किया जाता है ।
एवं आलोक गुप्ता शहर महासचिव के साथ अरविंद कश्यप सचिव को वार्ड नंबर 1 वार्ड नंबर 5 वार्ड नंबर 8 एवं फैजल हसन शहर सचिव को वार्ड नंबर 10 वार्ड नंबर 16 वार्ड नंबर 4 का प्रभारी नियुक्त किया जाता है ।
श्रीमती सोनी राठौर शहर महासचिव के उमेश दिवाकर शहर सचिव को को वार्ड नंबर 25, 21 और 11 । एवं दीपक जैन सचिव को वार्ड नंबर 17 वार्ड नंबर 2 वार्ड नंबर 7 का प्रभारी ने किया जाता है ।
अमित कुमार लालू शहर महासचिव के साथ अमित हरियल शहर सचिव को वार्ड नंबर 12 वार्ड नंबर 24 वार्ड नंबर 22 ,एवं वसीम सलमानी सचिव को वार्ड नंबर 13 वार्ड नंबर 18 वार्ड नंबर 19 बार्ड नम्बर 6 प्रभारी नियुक्त किया जाता है ।
संतोष दिवाकर शहर महासचिव के साथ राजेश कुमार बघेल शहर सचिव को वार्ड नंबर 23 ,09,03 एवम सचिन यादव शहर शाचिव को वार्ड नंबर 14,बार्ड नम्बर 15, वार्ड नंबर 20 का प्रभारी नियुक्त किया जाता है।
एवं अन्य सचिवों का प्रभार कुमारी सर्वेश गिहार शहर सचिव को उपाध्यक्ष अनुशासन एवं सामाजिक संपर्क प्रभारी जी के साथ लगाया जाता है । कृष्ण कुमार शर्मा सचिव को उपाध्यक्ष कार्यालय प्रशासन एवं कार्यक्रम प्रभारी जी के साथ लगाया जाता है सचिन राना शहर अध्यक्ष के साथ लगाया जाता है।
अतः आप सबसे आशा है कि आप बहन प्रियंका गांधी जी राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उतर प्रदेश एवम मा अजय कुमार लल्लू भईया विधायक प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा एवम संघठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग प्रदान करेंगे।