
एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बडी सफलता,थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात आरक्षी को जान से मारने की नीयत से टक्कर मारकर भागने का प्रयास करने वाले एक पेशेवर शातिर अभियुक्त को 01 अवैध पिस्टल व 19 जिन्दा कारतूस(7.65 बोर) तथा घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार सहित किया गया गिरफ्तार। जनपद में सुदृण कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनन्जय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 28.3.24 को समय करीव 18.45 बजे चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुनील सिंह पुत्र खडग सिह नि0 कनिकपुर थाना बागवाला जनपद एटा द्वारा स्विफ्ट कार से ड्यूटी पर तैनात आरक्षी को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया गया, जिसमें अन्य पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सुनील उपरोक्त को 01 अवैध पिस्टल व 19 जिन्दा कारतूस (7.65 बोर) तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुअसं0-140/2024 धारा 332,353,307 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1-सुनील सिंह पुत्र खडग सिंह नि0 कनिकपुर थाना बागवाला जनपद एटा ।
प्रकाश में आए अभियुक्त का नाम व पता
1- विक्रम यादव ताहर सिंह नि0 ग्राम सुल्तानपुर थाना जैथरा एटा ।
बरामदगी का विवरण –
- एक अवैध पिस्टल देशी व 19 जिन्दा कारतूस (7.65 वोर)
अभियुक्त सुनील सिंह का आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0 113/2016 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना अलीगंज जनपद एटा
2-मु0अ0सं0 83/2018 धारा 364/302/201 भादवि0 थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
3-मु0अ0सं0 97/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गजडुण्डवारा कासंगज
4-मु0अ0सं0 99/2018 धारा 364/302/201 भादवि0 थाना सिढपुरा कासगंज
5-मु0अ0सं0 184/2021 धारा 406/411/420/473 भादवि0 थाना मलावन जनपद एटा ।
6-मु0अ0सं0 21/2023 धारा 457/380/411 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बागवाला जनपद एटा
7-मु0अ0सं0 126/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बागवाला जनपद एटा ।
8-मु0अ0सं0 140/24 धारा 332/353/307 आईपीसी व 3/25 ए एक्ट कोतवाली नगर एटा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्र0नि0 श्री अरुण पवार
2.उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार
3.उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह बघेल
4.का0 जयवीर
5.का0 कृष्ण गोपाल
6.का0 पिन्टू कुमार
7.का0 अंकुर मलिक
8.का0 राहुल लौर
9.कां0 सतेंद्र कुमार
10.कां0 पंकज कुमार