
*थाना राजा का रामपुर व नयागांव इलाके में अर्द्धसैनिक बल एवं (आईटीबीपी) के साथ फ्लैग मार्च*
एटा।आगमी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी एटा के साथ अन्य अधिकारियों द्वारा थाना राजा का रामपुर व नयागांव क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बल (आईटीबीपी) के साथ फ्लैग मार्च(एरिया डॉमिनेशन) किया गया।
एसएसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से विगत दिवस थाना राजा का रामपुर पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बल (आईटीबीपी) के साथ थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के गांव कैला,नाहर मोर्चा, पहरैया, नगला धाता, लोहारगवी, लोहारी खेड़ा, गढ़िया लोहारी, अर्जुन नगर, सिमरई, गढ़िया जगन्नाथ तथा थाना नयागांव के ग्राम सराय अगहत, नयागांव, फर्रुखाबाद बॉर्डर पर फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आमजन को भयमुक्त/निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।