एटा

एटा ब्रेकिंग – CAA लागू होने के बाद जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ संपन्न करने के लिए जनपद भर की मस्जिदों पर लगाया गया पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स।
एटा डीएम प्रेम रंजन, एसएसपी राजेश कुमार सिंह के द्वारा जनपद भर SDM और CO की लगाई गई है तहसील स्तर पर ड्यूटी।
जिम्मेदार अधिकारी जनपद भर में कर रहे है पेट्रोलिंग,पर्याप्त संख्या में लगाया गया है पैरामीट्री फोर्स के साथ पुलिस बल।
एटा – शहर के ईदगाह पर पढ़ी जा रही है शांतिपूर्ण भाईचारे के जुम्मे की नमाज।