
एटा ! निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप ने प्रेस को जारी एक विञप्ति में अवगत कराया है कि मिशन 2024 को द्रष्टिगत रखते हुए आगामी 17 मार्च रविवार को प्रात: 11.बजे से निषाद पार्टी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव रामपाल सिंह कश्यप की अध्यक्षता में सी.डी. एस.पब्लिक स्कूल निकट मारहरा तिराहा हाइवे के नीचे कासगंज रोड एटा पर किया गया है ! निषाद पार्टी के प्रमुख महासचिव डा. सुभाष शाक्य ने पार्टी के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों से उक्त आवश्यक बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थिति रहने का अनुरोध किया है !