
ये तस्वीर याद है…। कानपुर का इत्र कारोबारी पीयूष जैन। 23 दिसंबर 2021 को DRI ने 23 किलो सोना, 196 करोड़ कैश बरामद किया था।
कोर्ट ने आज पीयूष जैन को कस्टम एक्ट से बरी किया। पीयूष ने 23 किलो सोने से अपना दावा छोड़कर 60 लाख रुपए पेनाल्टी चुकाई। 196 करोड़ कैश में जांच जारी रहेगी।