
एटा,आपरेशन जागृति जनपद एटा अपर पुलिस महानिदेशक महोदया आगरा जोन, आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा आगरा जोन स्तर पर संचालित ऑपरेशन जागृति के Impact assessment हेतु नामित IIM Indore Research assistant श्री शोभित रमन तिवारी द्वारा उक्त सर्वे हेतु आज दिनांक 11.03.2024 को पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हाल में विभिन्न थाना क्षेत्रों के विद्यालयों से आए छात्र एवं छात्राओं, अध्यापक एवं अध्यापिकाओ तथा महिला एवं बालिकाओं के लिए "ऑपरेशन जागृति अभियान के प्रथम चरण" के संबंध में सर्वे प्रश्नावली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रांत द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।