
औरैया – मुख्यमंत्री पर भारी पड़ रहें हैं सांसद और विधायक, अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने पर जनप्रतिनिधिओं के आने लगते हैं फ़ोन, बीएसए औरैया का आडियो हुआ वाइरल…
औरैया में बेसिक शिक्षा अधिकारी की माने तो कार्रवाई में विधायक और सांसद के आ जाते हैं फ़ोन,
अब सवाल यह उठता है आख़िर मुख्यमंत्री पर क्या भारी पड़ रहें हैं सांसद और विधायक, या कार्रवाई ना करने पर सांसद एवं विधायक का नाम लेकर लोगों को कर रहें हैं गुमराह, बीएसए औरैया
हम बात कर रहे हैं योगी सरकार के द्वारा, बिना मान्यता के चलाएं जा रहें विद्यालयों के जांच कर कार्रवाई किये जाने के मामले में,दिये गये निर्देश में, जनपद में जिम्मेदार अनुपालन कराने में नाकाम साबित हो रहें हैं जब इस सम्बन्ध में ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया से बात की तो उनका कहना था व्यवहारिक रूप से आदेश का अनुपालन कराना सम्भव नहीं,वही दुसरी तरफ़ जनप्रतिनिधियों सांसद एवं विधायक पर गम्भीर आरोप लगाया, कि यदि बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ जैसे ही नोटिस दिया जाता है,तो सांसद एवं विधायक के फ़ोन आ जाते हैं,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्रवाई करने के बजाए, खण्ड शिक्षा अधिकारी बिधूना को एण्टी करप्शन टीम के पकड़े जाने पर सवालिया निशान खड़ा करतें दिखे,
अब सवाल यह उठता है कि औरैया के जनप्रतिनिधि बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया के द्वारा लगाए जाने वाले आरोपों का खण्डन किया है, अब देखने वाली बात यह है कि सांसद एवं विधायक ऐसे बयान देने वाले जिम्मेदार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शासन से कार्रवाई करवायेंगे,
जब इस सम्बन्ध में सदर विधायिका से बात की तो उनका कहना है हमें इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी नही है,अगर बीएसए ने ऐसी कोई बात कही है तो हम उनसे बात करेंगे,
बीएसए द्रारा जनप्रतिनिधिओं के नाम लेकर उनकी छवि धुमिल करने पर सदर विधायिका ने कहा अगर ऐसी बात सामने आती हैं तो शासन द्वारा ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई बनती हैं,