
एटा।आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना अवंती बाई के जन्मदिन पर कांग्रेश जनों ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रवेश राजपूत वरिष्ठ कांग्रेसी गंगा सहाय लोधी पूर्व प्रधानाचार्य एवं समाजसेवी के नेतृत्व में अवंती बाई नगर मैं अवंती बाई पार्क पर वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि वीरांगना अवंती बाई ने कहा देश के लिए मरो या चूड़ियां पहन कर औरत बन कर घर में बैठो मैं अच्छी तरह जानती हूं कि है किसका बच्चा है मासूम बच्चे पर तलवार उठा कर वीरता को कलंकित करना है हमारी दुश्मनी महिलाओं बच्चों से नहीं है कप्तान वाडिंगटन का पता लगाकर बच्चे को सुरक्षित उसके माता पिता के पास पहुंचा दो सियार शेरनी को डराना चाहता है हम हथियार डालने को खड़े नहीं हुए हमें अपना राज्य नहीं चाहिए बल्कि फिरंगियों को भारत भूमि से बाहर खदेड़ना है इस अवसर पर l
इस अवसर विनीत परासर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष,मोहम्मद इरफान एडवोकेट,जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग एटा,ठाकुर अनिल सोलंकी पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी 329 सकीट सिढ़पुरा विधान सभा क्षेत्र (2002),प्रवेश राजपूत जिला अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ कांग्रेस एटा,चरन सिंह बघेल फौजी,गगन सविता,देवेंद्र लोधी,सोने लाल बघेल,योगेंद्र राजपूत,टीटू राजपूत,रोहित राजपूत,दीपक राजपूत,बबलू राजपूत,जीतू राजपूत आदि।
ठाकुर अनिल सोलंकी
स्टेट जोनल कोर्डिनेटर राजीव गांधी पंचायती राज संघठन