एटा,सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान 91 जोड़ों की कराई गई शादी

राजकीय इण्टर कॉलेज प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित करके सीएम सामूहिक विवाह कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया
जीआईसी मैंदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 89 हिन्दू जोड़े एवं 02 मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 91 जोड़ों की शादी कराई गई।
गायत्री परिवार की टीम एवं काजी द्वारा विधिवत अपने-अपने धर्म की रीति रिवाज के अनुसार जोड़ों की शादी कराई गई।
इस अवसर पर सीडीओ डा0 एके बाजपेयी, एसडीएम सदर सुश्री भावना, खण्ड विकास अधिकारीगण, समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, कर्मचारीगण, जोड़ों के परिवारीजन, मीडिया के साथी आदि मौजूद रहे।