एटा

मा0 विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह, मा0 विधायक एटा सदर विपिन वर्मा डेविड की गरिमामई उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नलकूप उपभोक्ता कृषकों को मुफ्त विद्युत आपूर्ति कार्यक्रम का एलसीडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया।
मा0विधायक सदर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात देकर निजी नलकूपों के बिजली बिल 01 अप्रैल 2023 से माफ किया है। अब किसी भी किसान को कोई विद्युत बिल नहीं देना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि जनपद एटा के निजी नलकूप उपभोक्ता 17000 लाभान्वित इस योजना से हुए हैं।
मा0 विधायक सदर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करके लाभान्वित कराया जा रहा है। आप लोग भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले। इस योजना का प्रचार प्रसार कर जनपद के किसान भाइयों को लाभान्वित कराया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक मारहरा ने कहा कि इस दिन के लिए उत्तर प्रदेश का किसान इंतजार कब से कर रहा था और आंदोलन भी करते थे किसानों को जेल भी जाना पड़ता था आज मुख्यमंत्री जी ने संकल्प पत्र की यह योजना लागू करके किसानों को लाभान्वित कराया है। यह योजना 01 अप्रैल 2023 से आने वाले समय तक के लिए निजी नलकूपों का बिल माफ किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान विद्युत एवं कृषि विभाग के सभी संबंधित अधिकारी सहित किसान भाई आदि मौजूद रहे।