
एटा ! राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त एक्शन प्लान के अनुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार एवं कमालुद्दीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार आज गुरूवार को “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” की पूर्व संध्या पर मुख्य डाकघर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान अधीक्षक डाकघर एन.के. दुबे की उपस्थिति में फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पराविधिक स्वयं सेवकगण श्रीमती रिचा यादव एवं श्रीमती विनीता यादव द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। प्रधान डाक अधीक्षक के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना एवं महिला सम्मान बचत योजना के बारे में उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी गयी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के द्वारा महिला अधिकारों से सम्बन्धित कानून तथा महिलाओं से सम्बन्धित शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न हितग्राहियों को सुकन्या समृद्धि योजना तथा महिला सम्मान बचत योजना के अन्तर्गत खोले गये खातों की पासबुकें प्रदान की गयीं।
इस अवसर पर प्रधान डाकघर, एटा के समस्त कर्मचारीगण, विभिन्न हितग्राहीगण तथा योगेश सक्सेना, मीडियेटर आदि उपस्थित रहे।