डीएम, एसएसपी ने जरानीकलां एवं वसुंधरा चौकी का किया उद्घाटन
जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने हेतु बेहतर प्रयास किए जाएं

एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में 74वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील एटा क्षेत्र की नवनिर्मित वसुंधरा चौकी एवं तहसील जलेसर क्षेत्र की नवनिर्मित जरानीकला चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
डीएम, एसएसपी ने इस दौरान दोनों चौकियों का निरीक्षण कर चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया कि चौकी पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनाया जाए। उन्होंने कहा चौकी पर आने वाले प्रत्येक फरियादी को त्वरित न्याय मिलना चाहिए, जिससे कि फरियादी को लगे कि थाने पर प्रथम बार में ही उसकी समस्या का निस्तारण शुचिता पूर्ण ढंग से किया गया है। जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने हेतु भी बेहतर प्रयास किए जाएं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संजीव कुमार दिवाकर, एसडीएम एसपी वर्मा सहित अन्य अधिकारी, चौकी इंचार्ज एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।