युवा शक्ति को एक कर सशक्त युवा समृद्ध भारत बनाने को बोला – प्रताप चौबे (अध्यक्ष YBM)

युवा शक्ति को एक कर सशक्त युवा समृद्ध भारत बनाने को बोला – प्रताप चौबे (अध्यक्ष YBM)

चंदौली ब्यूरो: रविवार को नसीरपुर पट्टन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जनपद चंदौली स्थित लक्ष्य कोचिंग में युवा भारतीय मंच की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें लगभग 60 से ज्यादा युवाओं के बीच इस बैठक में युवा भारतीय मंच के पदाधिकारियों ने अपने-अपने उद्बोधन में युवाओं को एकजुट होकर समाज,जनपद,प्रदेश व राष्ट्र के प्रति सत्य निष्ठा व क्रमबद्ध तरीके से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
संस्था के संरक्षक सुनील देवता प्रधान ने कहा कि समाज में युवाओं के रास्ते मे जो भी अवरोध आएगा युवा भारतीय मंच तन मन धन से हमेशा खड़ा है। संस्था के अध्यक्ष प्रताप नारायण चौबे ने युवाओं को बताया कि चाहे देश के आजादी हो या राष्ट्र के नेतृत्व पीछे संघर्ष की कहानी हो हर जगह अपने आप को बलिदान दिया है परंतु आज तक कोई भी युवाओं के पक्ष में पूर्ण रूप से कोई अधिनियम नहीं बना है। अब समय आ चुका है कि हम सभी युवाएं एक साथ होकर अपने शक्ति को पहचाने। संस्था के महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि युवाओं को सर्वप्रथम सही शिक्षा के मार्ग को अपनाते हुए अपनी शक्ति को धरातल पर लाये क्योंकि अधूरी ज्ञान अधजल गागर की तरह होता है जिसके फल स्वरुप हम युवाओं को संघर्ष करने के बाद भी अंत समय में युवाओं को कुर्बानियां देनी पड़ जाती है अतः सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के शिक्षा से जुड़ी योजनाएं हैं उन योजनाओं को हम सभी युवाओं को एक दूसरे के प्रति सहज होकर सरकारी शिक्षा योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

इस दौरान युवा भारतीय मंच के कोषाध्यक्ष रोहित यादव, विशिष्ट उपाध्यक्ष नंदलाल शर्मा,सदस्य राकेश पटेल, शुभम,विवेक यादव, आकाश यादव, विंध्याचल यादव, विनोद विश्वकर्मा, कल्लू यादव (पहलवान), विकाश यादव (सम्राट किल्विष), निखिल शर्मा, गोपाल चौहान ,नीरज शर्मा, शुभम विश्वकर्मा, प्रिंस चौहान, अभिषेक यादव, विकास यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks